प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) – निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव जो कि अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय मार्ग दर्शक कायस्थ अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय सचिव भी हैं ने सरकार से अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग प्रमुख रूप से रखी है । गौरतलब है कि जयप्रकाश जी 2020 से पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आवाज उठाते रहे हैँ उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील के सबरहद गांव के पत्रकार और एक्टिविस्ट आशुतोष कुमार श्रीवास्तव को 13 मईको दिनदहाड़े 9:30 बजे इमरानगंज बाजार में गोलियों से भून दिया गया, गलती पत्रकार की सिर्फ इतनी थी उसने भू माफियाओं और गौ तस्करों पर खबर लिखी थी और उसके पक्ष में डटकर मुकाबला कर रहे थे आरटीआई एक्टिविस्ट भी होने के कारण विपक्षी और शासन प्रशासन के लिए सवाल पर सवाल उठा रहे थे मृत्यु से पूर्व पुलिस के आलाधिकारियों को स्वयं मिलकर और एक वीडियो के माध्यम से अपील की थी जिसमें साफ शब्दों में अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी किंतु शासन – प्रशासन ने उनके जीते जी उनकी एक न सुनी अंततः अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहे और भयंकर घटना लापरवाही के चलते हो गई पुलिस के अधिकारी घटना के बाद मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति की भाजपा के सांसद उम्मीदवार विधायक ने पहुंचकर न्याय दिलाने की बात कही किंतु भाजपा कार्यकर्ता पत्रकार आरटीआई एक्टिविस्ट होने के बावजूद उनके परिवार को न्याय नहीं मिला । यह हाल उत्तर प्रदेश सरकार का है जहां के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सर्वधर्म समभाव को लेकर सर्व समाज के लिए कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद चुनाव में व्यस्त होने के नाते कायस्थ समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा आशुतोष श्रीवास्तव के तेरहवी कार्यक्रम में कायस्थ समाज के अखिल भारतीय कायस्थ समाज सभा 2150 के जिला उपाध्यक्ष सहित संगत पंगत के पदाधिकारी और कायस्थ समाज के बहुत से संगठनों ने मौके पर पहुंचकर परिवार वालों को न्याय के लिए भरोसा दिलाया कायस्थ समाज के विभिन्न संगठनों ने आर पार की लड़ाई के लिए हुंकार भरी दुखद पहलू यह है सम्माननीय वन मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना के निर्देश पर पुलिस ने टीम का गठन तो किया एक अपराधी पकड़ा भी गया खंडवा से फरार भी हुआ फिर पकड़ा गया पुलिस ने इतने से ही अपने कर्तव्यों की इति श्री करली जबकि मुख्य आरोपी अपने रसूखका फायदा उठाते हुए अभी भी फरार चल रहे हैं परिवार वालों की मांग है हमें सिर्फ सीबीआई जांच के अलावा कुछ नहीं चाहिए यदि सरकार दे सकती है तो सीबीआई जांच करवा दे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा सारीपोल खुल जाएगी यही हमारे परिवार के प्रति आशुतोष जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
परिवार के समर्थन में कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिन्हा जी नेअखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा श्री नागेंद्र माथुर जी श्री अरविंद श्रीवास्तव असीम जी कायस्थ संघ अंतरराष्ट्रीय के श्री दिनेश खरे जी छत्तीसगढ़ से श्री अजीत सिन्हा जी कायस्थसमाज भारत के राकेश श्रीवास्तव जी श्री सुरेश कुमार सिंन्हा स्नेही जी संजय श्रीवास्तव नाटी जी राजेश बच्चा भैया अजय वर्मा अज्जू विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव टीकमगढ़ नवल सक्सेना जी प्रयागराज बृज बिहारी श्रीवास्तव जी प्रतापगढ़ जनपद के विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव एडवोकेट सहित समस्त कायस्थ संगठनों ने पूर्ण रूपेण समर्थन दिया है।