जनपद कआसगंज के पटियाली क्षेत्र में जी बांध नवाबगंज नगरिया से बागवाश की तरफ जाता है बो बांध लगभग 40,मीटर के आसपास पानी में जलस्तर बड़ने और तेज बहाव के चलते कट गया था आज तक लगातार उस बांध पर कार्य चलता रहा जिसमे पटियाली क्षेत्र के ग्रामप्रधान और बीडीओ गंज दुंदवारा मनीष वर्मा जी सिंचाई विभाग adm कासगंज और नायब तहसीलदार पटियाली एसडीएम पटियाली और गंजडुंडवारा ब्लॉक के रोजगार सेवकों के सहयोग से आज पांचवे दिन इस बांध पर काबू पा लिया गया है मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी बो लगातार बाड़ पीड़ित क्षेत्रों में पहुंचते रहे और समय समय पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहे उन्होंने बताया बांध पर काबू पा लिया गया है सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से संभव हो पाया है उन्होंने बताया की बांध पर काबू पाने अगर गंगा का जलस्तर और बड़ जाता तो बाकी जो कुछ फसल बच गईं उन पर काबू पाना संभव नहीं हो पाता उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि जो किसानों की फसल मारी गई है उनका भी जांच करके किसानों को मुआवजा दिलाने की अपील की है इधर पटियाली विधानसभा के गांव में ग्राम प्रधान जसवीर शाक्य ने बताया कि हमने बांध की मरम्मत का कार्य बांड आने से पहले करा दिया जिससे बाड़ आने पर परेशानी का सामना न करना पड़े राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने बताया की बरोना की तर्ज पर ही बरी बागावास और मोहौला और राजे पुर kurra