बरेली : प्रधान की कारिस्तानी ने लोगों को किया परेशान । आँवला तहसील के ग्राम ब्यौधन खुर्द से है. यहां ग्राम प्रधान का सफाई पर ध्यान कतई नहीं है. आरोप है की
यहां प्रधान को बाजार कि साफ सफाई , गांव मे किसी गरीब कि हालत पीएसटी, और उनकी क्या समस्याएं हैं ये भी ज्ञात नहीं. अगर कोई गरीब मेहनत मजदूरी करके , अपना घर बनबा भी ले , तो प्रधान जी उन्हें परेशान करते हैं . साथ ही लगों का कहना है की प्रधान दबँग किश्म के हैं, उनकी दबंगई के शिकार , बीती शाम राकेश पुत्र पप्पू बाहर बने. राकेश का कहना है की वह, मजदूरी करके अपनी टूटी हुई झोपडी सही करा रहा है,जिसको लेकर ग्राम प्रधान कह रहे हैं की वह सभा कि जगह पर कब्जा कर रहा है.. जबकि गावं में काफ़ी क्षेत्रफल मे लोगो का कब्जा है. लोग प्रधान को पैसे देते हैं इस लिए उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती. अकग्र प्रधान जी को उससे एतराज है तो पूरा गांव अवैध कब्जा मुक्त होना चाहिए.