सौरभ सिंह यादव: सिमगा:- आज ग्राम केसदा संतोष यदु ने मुलाकात कर चर्चा के दौरान प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया गया ।जिसमें शिवसेना के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में पुरे जिले के विभिन्न विधानसभाओं से आए प्रमुख पदाधिकारीयो का तिन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर बार नवापारा वन्य जीव अभ्यारण्य में संपन्न हुआ जहाँ पर सभी शिवसैनिको को सामान्य बोलचाल बाडी लेंग्वेज , माई पर बोलने की कला , ज्ञापन प्रेस विज्ञप्ति , हस्ताक्षर अभियान धरना आंदोलन के साथ ही संगठन विस्तार टिम मैनेजमेंट , फंण्ड मैनैजमेंट की जानकारी प्राकृति की गोद में रहकर दिया गया ताकी सभी प्रशिक्षार्थीयो के मन मस्तिष्क में प्रशिक्षण का अच्छा प्रभाव हो सकें वही प्रशिक्षण में अधिवक्ता दिनबंधु के द्वारा कानुनी दाव पेंच व मोटीवेशन की जानकी दिया गया प्रशिक्षण में जाँजगीर चाँपा जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत भी अपने प्रमुख पदाधिकारियो समेंत शामिल हुए थे जहाँ पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरन साहु , भीखम यदु , चंदन धिवर , ईश्वर साहु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष राजेश धृतलहरे , शिवचंद निर्मलकर , कार्यकारणी गंगोत्री साहु , लोकेश्वरी चौहान , खिलेन्द्र सेन , भुपेन्द्र दास मानिकपुरी , रामसिंग सोनवानी , विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े मन ब्लाँक अध्यक्ष संतोष नवरंगे , नोहर पाल , मुकेश साहु , विशाल महिलांगे एवं सैंकड़ो शिवसैनिक मौजुद रहे