लखीमपुर खीरी मिश्राना चौकी के ठीक सामने व्यवसायी आशीष सेठ को गोली मारकर लहुलुहान किया…..
आई.जी.शहर में मौजूद थे….
आशीष सेठ पुत्र श्री भारत सेठ अपनी पुरानी बिजली की दुकान पर बैठता था और अपनी अजीविका चलाता था, इनके पिता बेसिक शिक्षा विभाग मे नक्हा ब्लॉक मे कार्यरत है, इनके पुत्र आशीष सेठ को दबंगो ने मिश्राना चौकी के ठीक सामने इनकी बिजली की दुकान पर गोली मारकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वहा पर हड़कंप मच गया, आनन फानन मे आशीष को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल मे आशीष ने दम तोड़ दिया….
आशीष की मृत्यु के बाद आशीष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है…..
संवाददाता अनुज कुमार गुप्ता
लखीमपुर खीरी :शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद…पुलिस का इकबाल खत्म
