गोला गोकर्णनाथ : उदासीन आश्रम हनुमान मंदिर ग्राम अलियापुर में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री रुद्र महायज्ञ कथा व प्रवचन व संत समागम का आज समापन दिन गोला गोकर्णनाथ सिकंदराबाद रोड पर स्थित उदासीन आश्रम हनुमान मंदिर पर विश्व कल्याण हेतु श्री रुद्र महायज्ञ कथा व प्रवचन व संत समागम एवं अद्भुत झांकी प्रदर्शन व कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आज समापन दिन है भव्य कलश यात्रा के साथ इस कार्यक्रम का सुभारंभ हुआ था जो की सात दिन तक चलकर जिसका आज समापन दिन है जिसमें दूर दराज से आए साधु संत व भक्तों ने शिरकत की व यज्ञ वेदी की माताओ और बहनो ने परिक्रमा कर प्रसाद और चल रहे विशाल भंडारे को ग्रहण किया !
विश्व कल्याण हेतु वृंदावन से पधारे पंडित रामधन जी ने द दस्तक 24 न्यूज़ को बताया – कार्यक्रम 15 फरवरी से चल रहा है जिसका आज समापन है, आसपास से आए हुए समाज कल्याण के लिए आए हुए साधु संत उपस्थित हुए हैं व समाज कल्याण के लिए सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कैसे हो लोगों के अंदर सनातन के बारे में जागरूकता और संदेश हर व्यक्ति के पास पहुंचाना और उसका सही मार्गदर्शन करना जिससे कि वह अपने सनातन की जड़ों से जुड़ा रहे और जिससे हमारे सनातन धर्म, देश और विश्व का कल्याण हो !
संवाददाता :अनुज कुमार गुप्ता