गोला गोकर्णनाथ नगर के लोने सिंह संविलियन विद्यालय, जवाहर प्राथमिक,कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय,आदर्श प्राथमिक विद्यालय,नगर के त्रिलोक गिरी संविलियन विद्यालय नगर क्षेत रामविलास प्राथमिक विद्यालय सहित परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं….
त्रिलोक गिरी संविलियन विद्यालय में नई बेंच पर परीक्षा देते समय विद्यार्थी खुश दिखे! प्रधानाध्यापक सरोज वाला एवं रामकुमार ने बताया कि प्रथम पाली में हिंदी और द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई है ,प्रश्न पत्र जिले से उपलब्ध कराए गए हैं!
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता
लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – प्राथमिक विद्यालयों में नई बेंचो पर बैठकर परीक्षा देते समय खुश दिखे विद्यार्थी….
