गोला गोकर्णनाथ- द दस्तक की एक नई दस्तक गोला में गोला फन सिटी वाटर पार्क जिनके ऑनर कमलदीप सिंह ने बताया यह पार्क खुटार रोड निकट मालवा ढाबा के पास है गर्मी आते ही लोग ऐसी जगह तलासने लगते हैं जहां गर्मी से कुछ राहत मिल सके और आप तरोताजा महसूस कर सकें वाटर पार्क बच्चों को सेंसिटिव वंडरलैंड की तरह लगता है जिससे उसका मस्तिष्क पॉजिटिव तरीके से उत्तेजित होता है वाटर पार्क में बच्चे का दिमाग खुलता है और वह एक साथ कई चीजों को समझ पाता है वाटर पार्क में बच्चों को नई चीजों को जानने के कई अवसर मिलते हैं वह सवाल पूछता है और उन सवालों के खुद ही जवाब देने की कोशिश करता है बच्चा पानी की गहराई को मापने की कोशिश करता है या सोचता है कि उसके लिए कौन सी स्लाइड ठीक रहेगी इस तरह से बच्चे की काग्नेटिव यानी बौद्धिक विकास में मदद मिलती है जब बच्चा वाटर पार्क में अपने जैसे दूसरे बच्चों के साथ खेलता है तो उसके सोशल और मोटर स्किल्स भी डेवलप होते हैं वाटर पार्क में खेल के दौरान शेयरिंग या टर्न आने जैसी चीज भी उसे सीखने को मिलती हैं।
वाटर पार्क बच्चों के दिमाग को भी तेज करने का काम करता है वाटर पार्क जाने से बच्चों के दिमाग पर पॉजिटिव असर पड़ता है स्प्लेशिंग ट्यूबिंग और स्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज से बच्चों का लर्निंग एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है।
तो आइए चलते हैं आज ही गोल फन सिटी वाटर पार्क
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता