कासगंज :समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम पटियाली को सौंपा

समाजवादी पार्टी द्वारा पटियाली उप जिला जिला अधिकारी को ग्रह मंत्री द्वारा संसद मैं बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक बयान के लिए राष्ट्रपति महोदय के लिए ज्ञापन दिया एवं ग्रह मंत्री के इस्तीफे की मांग करी
कार्यक्रम मैं ब्रजेश पहलवान पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा, शाहिद अली, देवेश यादव,रॉकी यादव,रिंकू शाक्य, अनुराग शाक्य, आदेश शाक्य, राजीव यादव, चन्दन पांडे, शीलेन्दर कश्यप, सुनील यादव,सुखराम यादव,कुंवारपाल बघेल,अरविन्द, उर्वेश यादव, डी पी. यादव, रामधुन यादव ,अनुज बघेल पंकज यादव, सत्यम, अभिषेक, सिंटू यादव, अंतराम, अजय यादव, मनोज,दीपक बाबू, विकास यादव,शानबाज, शिशु पाल सूर्यवंशी, अंशुमान,अखिलेश यादव, गजेंद्र यादव,सहजाद अली, आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment