कासगंज : तहसील सहावर के गांव बस्तर मऊ में 350मीटर आरसीसी और नाली बनाने के लिए तहसीलदार साहब को ज्ञापन सौंपा

जनपद कासगंज के पटियाली विधान सभा के गांव बस्तर मऊ के लोगों का अक्सर बरसात के समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह एक दम से बिल्कुल कच्चा रास्ता है इस कच्चे रास्ते पर गांव और उस रास्ते पर जो लोग निकलते है बो सारे कीचड़ में से हो कर निकलते है काफी समय से गांव के लोग प्रयास कर रहे थे गांव में लोग आए और उनकी सुने इस समय बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में अब्दुल हफिज गांधी गांव गांव जा कर लोगों की सुन रहे है उनकी परेशानी उच्च अधिकारियों के साथ मिल कर ज्ञापन के माध्यम से या फिर पत्र के माध्यम से सूचित करते रहते है आज फिर इसी क्रम में समाज बादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गांव बस्तर पहुंचे और उनकी समस्या को सुना और लोगो के साथ खड़े हुए और कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर तहसील में पहुंच गए और उन्होंने तहसील सहावर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में 350मीटर कच्चे मार्ग से पक्के मार्ग का प्रस्ताव लिखा तहसीl तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया तहसीलदार साहब ने कहा कि जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा