मैनपुरी में आकांक्षा यादव ने 10वीं में जिला टॉप किया।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आकांक्षा यादव ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाया है। वह भोगांव रोड स्थित तपस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। आकांक्षा का सपना आगे की शिक्षा बेहतर ढंग से ग्रहण कर प्रोफेसर बनने का है। वह चाहती है कि प्रोफसर बनकर वह समाज में शिक्षा का प्रकाश फैला सके।
आकांक्षा ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 600 में से 574 अंक प्राप्त किए हैं। आकांक्षा ने हिंदी में 97्र अंग्रेजी में 97, गणित में 95, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 97 और कला में 91 अंक प्राप्त किए हैं। आकांक्षा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को देती हैं।मैनपुरी में आकांक्षा यादव ने 10वीं में जिला टॉप किया।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आकांक्षा यादव ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाया है। वह भोगांव रोड स्थित तपस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। आकांक्षा का सपना आगे की शिक्षा बेहतर ढंग से ग्रहण कर प्रोफेसर बनने का है। वह चाहती है कि प्रोफसर बनकर वह समाज में शिक्षा का प्रकाश फैला सके।
आकांक्षा ने हाईस्कूल परीक्षा में कुल 600 में से 574 अंक प्राप्त किए हैं। आकांक्षा ने हिंदी में 97्र अंग्रेजी में 97, गणित में 95, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 97 और कला में 91 अंक प्राप्त किए हैं। आकांक्षा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को देती हैं।