फर्रुखाबाद:पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में अमृतपुर विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री डॉ बी एल वर्मा ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित

फर्रुखाबाद(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में अमृतपुर विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री डॉ बी एल वर्मा ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया।
अमृतपुर विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ बी एल वर्मा ने कहा बूथ पर लड़ने वाला कार्यकर्ता ही चुनाव में जीत दिलाता है प्रत्याशी को अपने पूरे क्षेत्र में पहुंचने का समय कब मिलता है लेकिन बूथ का कार्यकर्ता ही प्रत्याशी बनकर पूरे चुनाव को संचालित करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की एक पार्टी है संगठन में बूथ अध्यक्ष का दायित्व महत्वपूर्ण होता है। संगठन का कार्यकर्ता 365 दिन पार्टी के लिए कार्यकर्ता है 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार केंद्र की सरकार बनाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा उन्होंने इन 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए कार्य किया कई साहित्यिक निर्णय भी उनकी सरकार में लिए गए जो वर्षों तक याद किए जाएंगे घर-घर शौचालय महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन गरीब को ₹500000 का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त अनाज किसान सम्मन निधि जैसे विभिन्न कार्य जिसे देश की जनता को लाभ पहुंचा है योगी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य किया भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है विपक्ष पूर्ण रूप से हाशिए पर पहुंच चुका है। विपक्ष के पास सरकार को धेरने का कोई मुद्दा नहीं है। भारत के सनातन और संस्कृति की रक्षा के दायित्व को लेकर भारत की विरासत को संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग को सम्मान देने का कार्य किया। इस बार 4 जून को 400 पार के साथ भाजपा तीसरी बार केंद्र की सत्ता में पहुंचेगी
जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा संगठन का बूथ मजबूत होगा तभी चुनाव मजबूत होगा। विपक्ष संविधान खत्म करने की बात करके जनता को भ्रमित कर रहा है लेकिन विपक्ष जब सप्ताह में था तब उसने संविधान का कितना सम्मान किया यह जनता सब जानती है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के विचारों पर चलकर देश के संविधान को मजबूत करने का कार्य किया है।
सांसद व प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने कहा जनपद को 24 घंटे बिजली मिल रही है अमृत योजना के तहत फर्रुखाबाद स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है जाम की सुविधा से मुक्ति दिलाने के लिए दो फ्लाईओवरों का निर्माण किया गया है अर्जुनपुर पुल का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है जनपद को पिछले 10 वर्षों में विकास के रास्ते पर लाया गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया विधानसभा स्तर पर आयोजित हुए बूथ सम्मेलन के बाद मंडल स्तर पर बूथ सम्मेलन आयोजित होंगे
इस सम्मेलन का संचालन पूर्व शमशाबाद अध्यक्ष विजय गुप्ता ने किया
इस अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री सुनील रावत, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।