फर्रुखाबाद:एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा द्वारा लीगल एडवोकेट के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 25 अप्रैल 24 को श्री संजय कुमार एडीजे / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एडवोकेट श्यामवीर सोमवंशी के साथ जिला कारागार फतेहगढ़ आकस्मिक निरीक्षण किया । कारागार के अस्पताल में भर्ती बंदियों को देखा । जेल डॉक्टर विजय अनुरागी और फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन व अमित कुमार से भर्ती बंदियों की बीमारी और उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा के बारे जानकारी की गई । किसी बंदी ने कोई शिकायत नही की। बैरकों में निरुद्ध बंदियों तथा श्रम कर रहे बंदियों से भी जानकारी श्रम के बदले मिलने वाले पारिश्रमिक के बारे में भी जाना । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि पिछले वर्ष ही पारिश्रमिक की धनराशि दर दोगुनी कर दी गई है । अकुशल 50.00, अर्धकुशल 60.00, और कुशल 80.00 की दर पारिश्रमिक दिया जाता है । वित्तीय वर्ष 23–24 में रुपया तीस लाख का भुगतान बंदियों को किया जा चुका है । वर्तमान में माह फरवरी 24 तक का भुगतान किया जा चुका है । सचिव महोदय द्वारा पाकशाला निरीक्षण किया । पाकशाला में बन रहे भोजन रोटी, उरद दाल और आलू बैगन की सब्जी को देखा चेक किया। जेल की बेकरी में बिस्कुटो को स्वयं खाकर चेक किया । भोजन व्यवस्था और बिस्कुटों की प्रशंसा की गई । सफाई व्यवस्था उत्कृष्ठ स्तर की पाई गई । नारी बंदी वास में भी निरीक्षण किया महिला बंदियों से केस के बारे में जानकारी की गई । सभी महिला बंदियों पर अपने अपने वकील होने की बात बताई। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी की गई । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि महिला बैरक में एक अध्यापिका निरुद्ध में वही सभी छोटे बच्चो को पढ़ाती है । सचिव ने महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चो को टॉफी बिस्कुट के गिफ्ट पैक का वितरण भी किया जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए । सचिव ने महिला बैरक में मिल रही सुविधाओं , साफ सफाई हरियाली , भोजन की प्रशंसा की गई । निरीक्षण के दौरान कारापाल अखिलेश कुमार, उप कारापाल अवनीश कुमार ,वैभव कुशवाह, सरोज देवी, कृष्ण कुमारी, प्रियंका शुक्ला और रोहिणी उपस्थित रही ।

Leave a Comment