फर्रुखाबाद:संचारी रोगों की रोकथाम में ,जारी है होमियोपैथिक विभाग का सफर


फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)आज 25 अप्रैल 2024 को , राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन नुनिहायी के तत्वाधान में , कन्या उच्च प्राथमिक संविलियन विद्यालय, नाला सिम्त शुमाल,नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद में सभी उपस्थित 94 छात्र छात्राओं का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया फलस्वरूप विभिन्न रोगग्रस्त पाए गए सभी 23 बच्चो को मौके पर ही होमियोपैथिक दवाइयां वितरित की । साथ ही चिक्तसाधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने अप्रैल माह में संचालित संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्रों को विभिन्न संचारी रोगों के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कभी भी बाजार का खुला दूषित भोज्य और पेय पदार्थो का इस्तेमाल ना करे और घर का बना हुआ ही साफ सुथरा और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। अपने घरों की छतों पर अनावश्यक बर्तन, डिब्बे, व अन्य बेकार की ऐसी वस्तुएं जमा ना करे और नालियों की नियमित तौर पर साफ सफाई करे ताकि इन जगहों पर मच्छर ना पनप पाए, और इस प्रकार हम सब मच्छरों से होने वाली विभिन्न घातक बीमारियों से बच सकें । चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सभी छात्रों को दिन में दो बार सही विधि से ब्रश करने की उचित विधि समझाकर विद्यालय की रसोई में मिड डे मील भोजन बनाने वाली महिला कर्मियो और सभी छात्रों को अपने नाखून छोटे रखने की सलाह दी और अंत में सभी अध्यापकों के समक्ष छात्रों को वाश बेसिन पर ले जाकर हाथ साफ करने की सही और पूर्ण उचित विधि का सजीव प्रदर्शन कर , संचारी रोगों को रोकने में इसके महत्व को समझाया । इस मौके पर चित्साधिकारी डॉक्टर सिंह के साथ ,फार्मासिस्ट श्री तरुण कुमार वर्मा ,और राजेश कुमार ,और विद्यालय के संबंधित सभी अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Comment