बरेली : आंवला वजीरगंज रोड पर की गई माता रानी की मूर्ति स्थापना।

बरेली/आंवला – आंवला वजीरगंज रोड पर पुजारी हरपाल सिंह व पंडित सत्यभान पाराशरी के द्वारा पांच गांवों में प्रभात फेरी कर माता रानी व गुरु गोरखनाथ की मूर्ति स्थापना की गई इस माता रानी के स्थान पर दूर दूर से भक्त गण अपनी मन्नतें के लेकर आते हैं और यहां से जो भी भक्त आते हैं सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण आज यहां भक्तों के ही द्वारा मंदिर निर्माण वह मूर्ति स्थापना कराई गई है ऐसा मानना है यहां का जो भी वक्त सच्चे मन से यहां सोमवार के लिए हाजिरी लगता है उसकी मनोकामना माता अवश्य पूर्ण करती हैं यहां जो मुंडन कराने आई है बहेड़ी से सोमवती ने बताया कि हमारे बेटे की शादी को 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं हुई 1 वर्ष पहले हमें इस माता रानी के स्थान की जानकारी हुई और हम यहां आये और हमारी मनोकामना पूर्ण हुई और बेटे का जन्म हुआ वहीं रोहतक के रहने वाले तेजपाल के कोई संतान नहीं थी आज उनकी ही बेटी का जन्म उन्होंने मंदिर निर्माण करने में मदद की ऐसे बहुत भक्तगण हैं जिनका माता रानी ने भला किया है मूर्ति स्थापना के बाद भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा