बरेली – ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच बलरामपुर जिले की टीम गठित-अविनाश मिश्रा

आँवला : ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के प्रदेश अध्य्क्ष डॉ राजेश पराशरी की अनुमति से ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के प्रदेश संयोजक ई० अविनाश मिश्रा ने बलरामपुर जिले के कार्यकारणी घोषित की जिसमे यश तिवारी को जिला अध्य्क्ष बलरामपुर घोषित किया है।। अनुराग मिश्रा,देवेश पांडेय सुनील शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष , शशांक मिश्रा और ऐश्वर्य मिश्रा को जिला महासचिव,कुणाल पांडेय को जिला कोषाध्य्क्ष,अंशुल पांडेय को जिला मीडियाप्रभारी तथा कोमल शुक्ला,अनुपम तिवारी,अभषेक शुक्ला,अरुण मिश्रा को जिला सचिव घोषित किया है।।
अविनाश मिश्रा ने कहा कि यश तिवारी का ब्राह्मणो के प्रति काम की लगन को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी है और हमे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि बलरामपुर में यश तिवारी की पूरी टीम ब्राह्मणो की सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित रहेगी। अविनाश मिश्रा ने ये भी कहा कि आज ब्राह्मण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा जिस प्रकार योगी सरकार में ब्राह्मणो की हत्या हो रही है वो दिन दूर नही जब यूपी की स्तिथि ब्राह्मणो की कश्मीर से भी बत्तर हो जाये।।इसी लिए एकजुट रहे संगठित है ताकि हमारा समाज आगे बढ़े।