कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा में आज बहुजन समाज पार्टी ने मनाया माता सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई ?

बहुजन समाज पार्टी पटियाली विधानसभा स्तरीय बैठक मौ.वरी थोक गंजडुंडवारा हुई एवं माता सावित्रीबाई फुले की जयंती भी मनाई गई जिसमे मुख्य अतिथि कमल कुमार बौद्ध ने साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और कांशीराम और सावित्री बाई फुले की चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा की माता सावित्री बाई फुले एक समाज सुधारक और शिक्षिका के रूप में कार्य किया हमे उनके आदर्शों पर चलना चाहिए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डी पी राणा ने बोलते कहा की उन्होंने दलित होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए पहले कन्या विद्यालय खोला और उन्होंने महिलाओं के लिए शिक्षा दिलाई जिसमें मुख्य अतिथि मा.कमल कुमार बौद्ध जी मंडल प्रभारी अलीगढ़,मा.डीपी सिंह राना जी जिला अध्यक्ष कासगंज, मा.डॉ.प्रेमपाल सिंह जी जिला प्रभारी, डॉ.जसवीर सिंह पूर्व सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल,डॉ.अरविन्द कुमार जिला कार्य. सदस्य,श्री खुशदयाल गौतम जिला सहसंयोजक ,अध्यक्षता बबलू गौतम अध्यक्ष 102 विधानसभा पटियाली BSPसंचालन मु.हसन जी विधानसभा प्रभारी पटियाली डॉ.नरेंद्र कुमार जी विधानसभा प्रभारी पटियाली श्री फिरोज मंसूरी जी विधानसभा उपाध्यक्ष पटियाली श्री अशोक कुमार शाक्य विधानसभा महासचिव पटियाली डॉ.रामआसरे जी विधानसभा सचिव पटियाली श्री नेक्से लाल जी,श्री विजयपाल सिंह जी रिटायर्ड वीडियो श्री महेश चंद्र जी,श्री साहिल वाल्मिक जी श्री सोनू गौतम, श्री विनोद कश्यप जी , श्री राकेश कुमार जी, श्री राहुल कुमार गौतम जी , श्री बबलू कुमार, श्री सुरेश चंद्र जी , डॉ. जसवीर सिंह जी, श्री सूरजपाल जी , श्री दीपक गौतम जी, श्री रामसनेही जी , श्री तेजपाल सिंह जी, श्री रामप्रकाश जी आदि सम्मानित साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment