कासगंज – मेट्रो हॉस्पिटल का उद्घाटन चिकित्सा क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं से लैस है मेट्रो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ?

गंजडुंडवारा के सहावर रोड स्थित सबीना कंपलेक्स में मेट्रो हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने से जिले के लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित चिकित्सा सेवा की सुविधाएं 21 जनवरी 2025 मंगलवार से मिलने शुरू हो गई डॉ• जितेंद्र राजपूत और डॉ•अमन सक्सैना ( समाजसेवक अब्दुल हफीज गांधी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेट्रो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया डॉ. रोहित यादव ने कहा कि चिकित्सक लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे इसके लिए हर संभव मरीज के हित में कार्य करें उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे, डायरेक्टर राजपूत, डॉ • अमन सक्सैना फिजिशियन , डॉ • मुबसिर हुसैन अली जनरल फिजिशियन, डॉ• प्रियंका कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ•आरके यादव, डॉ• अमन अंसारी, संजय सक्सेना , मीडिया उदित विजयवर्गीय ,जुम्मन कुरैशी ,राशिद अब्बासी, गौरव गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता ,मोरध्वज, शकील अंसारी, शशिकांत ,अब्दुल हफीज गांधी, इमरान हर्ष पाठक, अमन सक्सैना उपस्थित है

रिपोर्टर – प्रवेंद्र कुमार सक्सेना

Leave a Comment