दिल्ली में हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट है । यूपी सरकार द्वारा एक बहुत ही सही निर्णय है इन लेइब्रेरी में स्टूडेंट्स का भविष्य खराब हो रहा है ।क्योंकि इन में ना तोह सही संसाधन है और ना ही कोई मानक है और किसी का भी पंजीकरण नही है लाइब्रेरी का मतलब है। पुस्तकालय लेकिन इन में कोई पुस्तक ही नही है ये केवल स्टूडेंट्स का शोषण कर रही हैं ।सरकार इन लाइब्रेरी को जल्द से जल्द बंद करे।और उनके लिए एक मानक निर्धारित करे कि लाइब्रेरी में कम से कम 100 बुक्स होनी चाहिए बैठने के लिए एक टेबल और कुर्सी होनी चाहिए 2 न्यूज पेपर पानी की व्यवस्था अच्छा वातावरण । ज्यादातर शहर की लेब्रेरी स्टूडेंट्स को किराए पर रख रही ।कल को कोई दुर्घटना ना हो इस लिए इस को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए।