इस बहुत ही आसान तरीके से घर पर ही हटाएं अनचाहे बाल

शरीर पर मौजूद अनचाहे बाल आपकी सुंदरता और आकर्षण को कम कर देते हैं. इसे हटाने के लिए आप भी बाहर के ब्यूटी प्रोडक्ट यूज़ करते होंगे लेकिन कई बार इससे आपको रशेस जैसी परेशानी भी हो जाती है. इसके लिए आप घर में भी आसानी से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं. साथ ही इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं. घर में मौजूद चीनी की मदद से भी शरीर से अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है. चीनी से वैक्स बनाकर घर पर ही आप वैक्सिंग कर सकते हैं. इसे शुगरिंग कहते हैं. जिसमें चीनी से वैक्स बनाई जाती है. आइये जानते हैं इसका इस्तेमाल.

शुगरिंग क्या है:

शुगरिंग को शुगर वैक्स कहते हैं. शरीर से बाल हटाने के लिए यह एक प्राकृतिक और आसान तरीका है. इसमें चीनी, नींबू का रस और पानी मिलाकर वैक्स बनाई जाती है. जो त्वचा से प्रभावी रुप से अनचाहे बाल हटाते हैं.

चीनी से बाल हटाने के लिए सामग्री:

1 नींबू

आधा कप चीनी

आधा कप पानी

बाल हटाने का तरीके:

* इसका इस्तेमाल करने के लिए चीनी और नींबू करस निचोड़ लें.

* अब इसमें पानी मिलाकर ब्लैंड करें. इसे तब तक ब्लैंड करें जब तक यह एक स्टिकी पेस्ट ना बन जाए.

* कुछ मिनटों के लिए इस पेस्ट को रख दें. अब स्पैटुला की मदद से इस पेस्ट को हाथों पर लगाएं. इसके बाद थोड़े पेस्ट को

* बालों की ग्रोथ के विपरीत तरफ लगाएं.

* अब पेस्ट को सूखने दें. इसे ज्यादा ना सुखाएं कि यह कठोर हो जाए.

* अब इसे बालों की ग्रोथ की दिशा में हटाएं.

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भीदेखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en