बरेली/यूपी: नवाबगंज गुलशन नगर से आपको बताते चलें खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज के अंतर्गत नगर पालिका नवाबगंज में आने वाला मोहल्ला वार्ड नंबर 1 गुलशन नगर में कई सालों से खराब पड़ सड़कें नाली रोड जिसको कई बार गुलशन नगर के लोगों ने मैन रास्ते पर चंदा लेकर मिट्टी डलवाई उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ लेकिन 5 सालों में अब मैन रास्ता ठीक होने जा रहा है, लेकिन सड़क के निर्माण के लिए जो सामग्री सड़क बनाने हेतु लगाई जा रही है वह बिल्कुल घटिया मात्रा में लगाई जा रही है अगर हम ईट की बात करें तो बिलकुल पीला, ईट से नालियों का निर्माण हो रहा है और घटिया मसाले के साथ सड़क का निर्माण हो रहा है जिसको लेकर मोहल्ला वालों ने इस चीज का विरोध किया जिसको लेकर गुलशन नगर वासियों ने इसकी शिकायत ठेकेदार असलम से की तो जिसके मौके पर पहुंचे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि जो सड़कों का नाली निर्माण हो रहा है वह बिल्कुल घटिया सामग्री से हो रहा है बिल्कुल पीला ईट से जो नालियां बनाई जा रही है जब मोहल्ले वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि इसमें ठेकेदारी अपनी मनमानी कर रहा है और गलत तरीके से मोहल्ले में बन रही सड़कों का निर्माण घटिया सामग्री से करवा रहा है वही अगर बात करें नाली निर्माण में सामग्री लगने की तो मोहल्ले वालों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा इसमें 12-1 के मसाले के साथ नाली निर्माण हो रहा है जो कि बिल्कुल बेकार है ऐसी सड़कों से क्या फायदा जिसमें मसाला भी सही से ना डाला जाए मोहल्ले वालों में काफी रोष व्याप्त है मौके पर मौजूद रहे मोहल्ले के लोग नेतराम बाबूजी ढक्कन लाल राहुल नारायण लाल हरेंद्र बटन सिंह नरेश कुमार भद्रसेन अश्वनी कुमार राजेश कुमार कांति देवी कृष्णपाल संदीप महेश राम लखन कुलदीप कुमार सुमित सोनू राहुल वेदपाल धर्मेंद्र कुमार रविंद्र सक्सेना संदीप कुमार अजय गंगवार दीपक गंगवार छत्रपाल गंगवार पप्पू सहित काफी मोहल्ले के लोग मौजूद रहे जो कि मोहल्ले में हो रहे सड़क नाली निर्माण में घटिया मसाला घटिया सामग्री से हैं।