मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर स्थित अरिंद नदी के पुल पर 11000 वाली लाइन दे रही है हादसे को निमंत्राण

मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर स्थित अरिंद नदी के पुल पर 11000 वाली लाइन जो गांव में बिजली सप्लाई देती है उसका एक पोल बहुत ज्यादा झुका हुआ है जिससे फाल्ट होने और पोल के अधिक झुके होने से से पोल के गिरने का भी डर है। और मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर चलने वाले वाहन अधिक खतरा है। और लाइन के पास पड़ने गांव जैसे – रठेरा , नगला कोडन , कुडहार , जिजौली आदि जोकि नदी के बहुत समीप है और गाँवो की लाइन भी इन्ही पोलो से जोड़ी है जिससे जिससे दर्जनों गाँवो को बहुत अधिक खतरा है।