सिद्धांर्थनगर- विकास खण्ड उसका बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा बगही एवं कोल्हूआ में सामुदायिक शौचालय में काम करने वाली महिलाओं को डेढ़ साल से नहीं मिला बेतन

ग्राम सभा बगही एवं कोल्हूआ में निरंतर काम करने वाली महिलाओं को डेढ़ साल से वेतन नहीं मिला जिससे घर परिवार में परेशानी का सामना करना पड रहा है,वेतन ना मिलने के कारण प्रधान सुमन देवी, जितेंद्र प्रसाद और सचिव अखिलेश कुमार एवं कृतिका पाण्डेय से बार बार पुछने पर बताया जाता है कि अभी तक वेतन नहीं आ रहा हैइस प्रकिया के सम्बन्ध में महिलाओं का बुरा हाल हैजिससे महिला बहुत आहत हैंसमुदायिक शौचालय में काम करने वाली महिलाओं के नाम इस प्रकार हैंमीना चौरसिया, सुनीता, रेवती, सरोज, शकुन्तला, श्रीकान्ती, शीला, सुभावती, इन्द्रावती, सीमा, विमला, शान्ति, रीमा, कलावती, कैलासी, फुलवा देवी, सुमित्रा, सुधा, है!