शाहजहांपुर:जलालाबाद पुलिस ने किया चोरी का खुलासा , 03 बाल अपचारी मय चोरी किये हुए 02 अदद कुन्डल व 02 अदद पायल व 03 अदद मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर जेल भेष दिया।

शाहजहांपुर: जलालाबाद 8 फरवरी को एक ही गांव में 6 साल हुई चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मजे की बात यह है की जेल भेजे गए सभी चोर बाल अपचारी हैं यानी नाबालिक है ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने मीडिया को बताया 8 फरवरी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान समय करीब 09.00 बजे, विश्राम नगर तिराहा कस्वा जलालाबाद से 3 बाल अपचारी बाल अपचारी निवासी ग्राम सिकन्दपुर अफगानान , बाल अपचारी निवासी ग्राम विश्रामनगर , बाल अपचारी निवासी ग्राम ककराहा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया ।

जिनके कब्जे से ग्राम सिकन्दरपुर में की गयी चोरी के 02 अदद पीली धातु के कुन्डल, 02 अदद सफेद धातु की पायले व घटना मे प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन भी बरामद किये गये । बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना जलालाबाद पर बाल अपचारियों के विरुद्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

बाल अपचारीगणों से संयुक्त रुप से की पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोग केवल नगदी व जेबरात की ही चोरी करते है , अन्य किसी सामान की चोरी नही करते है। बीती 2 फरवरी रात्रि को ग्राम सिकन्दरपुर अफगानान में हम लोगो ने इरफान पुत्र किसवर शाह, रियासत शाह पुत्र मैकू शाह व गुड्डू शाह पुत्र रबूदे शाह तथा हामिद पुत्र असगर अली के घरो मे चोरी की थी। हमे केवल इरफान के घर से चोरी में 02 अदद कुन्डल , 02 अदद पायले व 4000/रुपये मिले थे। अन्य किसी घर में कोई जेबरात/नगदी नही मिला था। यह वही जेवरात है जो हमने इरफान के घर से चोरी किये थे तथा 4000/रुपये हम लोगों से शराब व मुर्गें की पार्टी खानें पीने मे खर्च हो गये है।

वही चोरी की घटना के संबंध में एक नाबालिक चोर की मां रानी ने बताया कि सोने के कुंडल पायल उन्होंने सुनार की दुकान से खरीदे थे ।जिसकी उनके पास रसीद है। परंतु पुलिस ने उनके कान और पैर से पहने जेवर जबरन निकलवा लिए। वही इरफान ने भी दैनिक भास्कर को बताया कि जो माल पुलिस ने उनको बरामद ही का दिखाया है ना वह माल पहुंचा नहीं है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटना को का अपनी पीठ थपथपा ने के लिए निर्दोषों को जेल भेज कर मामले को रफा-दफा कर दिया है।