पुनः एकबार फिर हरदोई एव मिश्रिख लोक सभा सीट से जयप्रकाश रावत अशोक रावत को मिली टिकट।

आपको बताते चले हरदोई संसदीय सीट से जयप्रकाश रावत एवम मिश्रिख लोक सभा सीट से अशोक रावत को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्यासी के रूप में मैदान में उतारा है जिससे दोनों प्रत्याशियों के समर्थको में खुशी का माहोल है समर्थको ने आत्शबाजी वा मिठाई खिला कर खुशी मनाई टिकट फाइनल होते ही जयप्रकाश रावत के आवास पर हजारों समर्थो का हुजूम दिखाई दिया लोगो ने टिकट मिलने की बधाई देते हुए बड़े बुजुर्गो ने विजय श्री हासिल करने का आशीर्वाद दिया वही मिश्रिख लोकसभा सीट से अशोक रावत की टिकट फाइनल होते ही उनके आवास से कार्यालय तक हजारों समर्थकों की भीड़ दिखाई दी लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई वही माधोगंज नगर में भाजपा नेता नवल किशोर माहेश्वरी ने अपनी दुकान पर मिठाई बांटी और सत प्रतिसत मतदान करने की बात कही इस अवसर पर कमल माहेश्वरी अजय गुप्ता पप्पू विनोद गुप्ता नीरज गुप्ता इरफान अंसारी अश्वनी कुमार उर्फ बब्बू सोनी सुशील सिंह हिमालय स्टूडियो सभासद प्रतिनिधि मुकेश सिंह सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे