लखनऊ: मौर्य शाक्य सैनी कुशवाहा समाज के लोग किंग मेकर की भूमिका में आने के लिए चंद्रगुप्त मौर्य अधूरे सपने को पूरा करें -गिरीश कुशवाहा

लखनऊ, (द दस्तक 24 न्यूज़) 02 मई 24 कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन द्वारा आयोजित चंद्रगुप्त मौर्य जयंती पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने राजधानी लखनऊ में जयंती के अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए कहा कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी एकजुट होकर जोकर और नोकर की भूमिका को छोड़कर किंग मेकर की भूमिका में आने के लिए समाज के महापुरुष चंद्रगुप्त मौर्य के बताएं और अधूरे सपने को पूरा करने के लिए एक जूट होकर संघर्ष करें।

श्री कुशवाहा ने कहा चंद्रगुप्त मौर्य के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए समाज अपने बच्चों को शिक्षित करें जिससे वह आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर अधिवक्ता पत्रकार सांसद विधायक बनकर समाज का उत्थान करें तभी चंद्रगुप्त मौर्य का अधूरा सपना पूरा होगा तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेत्री एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा मौर्य ने कहा समाज एकजुट होकर चंद्रगुप्त मौर्य के बताएं मार्ग पर चलकर समाज अपना उत्थान एवं विकास स्वयं करें भाजपा नेत्री श्रीमती मौर्य ने समाज से अपील की जो समाज धारा के साथ नहीं बहता है वह समाज पीछे सिकलाता चला जाता है समाज एकजुट होकर समाज का सम्मान एवं उत्थान तथा विकास करने वाले का साथ दें तभी समाज उन्नति करेगा।
उपरोक्त अवसर पर अनुपम सिंह अनीता मौर्या सुधीर कुशवाहा वेद प्रकाश मौर्य रामनरेश कुशवाहा विपिन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे उपस्थित लोगों ने सम्राट चंद्रगुप्त के चित्र पर मालर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ करके चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती मनाई गई।