कासगंज:जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान का फीता काटकर किया शुभारम्भ

कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने 01 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य दस्तक अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उन्होने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग की जाऐ। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अर्न्तविभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। संचारी रोग/दस्तक रोग के लक्षण, बचाव/उपाय से संबंधित पैम्फलेट्स सरकारी भवनों में चस्पा करने एवं आमजनमानस को जागरूकता हेतु पैम्फलेट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, तथा अन्य चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।