गजब: बस कंडक्टर ने वसूल लिया पैसेंजर के साथ मौजूद तोतों का किराया

तोता पालना बहुत सारे लोगों को पसंद होता है. लेकिन अब कर्नाटक में तोता पालना आपको मंहगा पड़ सकता है. हाल ही में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की बस में कंडक्टर ने सवारी के साथ तोते का भी टिकट काट दिया. इस कंडेक्टर ने किराए के रूप में तोते के लिए 444 रुपये की पर्ची काटी. ये अजीब घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

आपको बता दें कि यह घटना कर्नाटक की है. यहां सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम शक्ति योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को बस में मुप्त में सफर करने की इजाजत है. वहीं मंगलवार की सुबह एक महिला बेंगलुरु से मैसूर जाने के लिए सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचीं. इस महिला को शक्ति योजना के तहत बस में फ्री में यात्रा करने की इजाजत थी. इसी वजह से उसे कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं थी. वहीं महिला अपने साथ एक पिंजरे में तोते लेकर बस में चढ़ गई. इसके बाद KSRTC के कंडक्टर ने उन तोतों से किराया लेने का फैसला किया. इस घटना को देखकर बाकी यात्री भी हैरान रह गए. महिला के साथ कुल चार तोते थे. कंडक्टर ने उन चारों तोतों का किराया कुल 444 रुपये लगाया. यानी हर तोते का 111 रुपये. कंडक्टर के इस फैसले पर सभी यात्री हंसने लगे. कुछ यात्रियों ने तो इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. जिसके बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह खबर सभी के लिए हैरान कर देने वाली है.