शनिवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रन से हरा दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35 मैच पूरे हो गए हैं। शनिवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रन से हरा दिया। इस रिजल्ट के बाद SRH 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई। वहीं DC 7वें नंबर पर खिसक गई।
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली में शनिवार को पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर सिमट गई।
हैदराबाद के अब 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार से 10 पॉइंट्स हो गए। टीम कोलकाता को पीछे कर दूसरे नंबर पर पहुंची, इससे पहले SRH चौथे नंबर पर थी।
दिल्ली के अब 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार से 6 पॉइंट्स रह गए। टीम मुंबई से भी नीचे 7वें नंबर पर खिसक गई, इससे पहले DC छठे नंबर पर थी।
आज कोलकाता के पास फिर नंबर-2 पर आने का मौका
IPL में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु का सामना होम टीम कोलकाता से होगा। कोलकाता के 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार से 8 पॉइंट्स हैं और टीम तीसरे नंबर पर है। RCB को हराने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। क्योंकि टीम का रन रेट दूसरे नंबर पर मौजूद SRH से बेहतर है। हारने पर टीम तीसरे नंबर पर ही रहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकमात्र टीम है, जिसे 7 मैचों में एक ही जीत मिली। इसीलिए टीम 2 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। कोलकाता को हराने पर भी टीम 4 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर ही रहेगी। लेकिन जीत अगर 90 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही, तभी टीम 9वें नंबर पर पहुंच सकेगी। हारने पर टीम 10वें नंबर पर ही रहेगी।
IPL में आज दूसरा मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब 7 मैचों में 2 जीत और 5 हार से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। गुजरात को हराने पर टीम 6 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी। जीत अगर 20 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम बेहतर रन रेट हासिल कर छठे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर ही रहेगी।
गुजरात टाइटंस के 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार से 6 पॉइंट्स हैं। इतने ही पॉइंट्स मुंबई और दिल्ली के भी हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण दोनों टाइटंस से आगे हैं। गुजरात फिलहाल 8वें नंबर पर है। पंजाब को हराने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। 8-8 पॉइंट्स कोलकाता, चेन्नई और लखनऊ के भी हैं। लेकिन इनसे आगे निकलने के लिए गुजरात को 140 या उससे ज्यादा रन के अंतर से मैच जीतना होगा।
SRH के ट्रैविस हेड ने दिल्ली के खिलाफ 32 बॉल पर 89 रन बनाए। वह टॉप स्कोरर में दूसरे नंबर पर पहुंच गए, उनके नाम 6 मैचों में 324 रन हो गए। RCB के विराट कोहली 361 रन के साथ पहले नंबर पर है। वह आज 17वें सीजन में 400 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन सकते हैं।
DC के कुलदीप यादव ने शनिवार को 4 विकेट लिए, इसी के साथ उनके नाम 5 मैचों में 10 विकेट हो गए और वह टॉप विकेट टेकर में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। टॉप पर MI के जसप्रीत बुमराह हैं, उनके 13 विकेट हैं।
SRH के हेनरिक क्लासन ने शनिवार को 2 सिक्स लगाए, इसी के साथ टॉप सिक्स हिटर में वह 26 छक्कों के साथ पहले नंबर पर बरकरार हैं। उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा 24 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे। आज KKR के सुनील नरेन 7 सिक्स लगाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।
SRH के ट्रैविस हेड ने शनिवार को 11 चौके लगाए, इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 39 चौके हो गए और वह बाउंड्री मास्टर्स में पहले नंबर पर पहुंच गए। आज RCB के विराट कोहली 5 चौके लगाकर पहले नंबर पर आ सकते हैं।