मैनपुरी के मौनपुरा गांव पर फर्रुखाबाद टूंडला पैसेंजर से टकराई गाय, बचा हादसा

मैनपुरी के मौनपुरा गांव पर फर्रुखाबाद टूंडला पैसेंजर से टकराई गाय, बचा हादसा मैनपुरी कचरी रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार शाम पटरी पार कर रही गाय फर्रुखाबाद से टूंडला जा रही पैसेंजर ट्रेन से मैनपुरी कचरी के निकट गांव मौनपुरा पर टकरा गई। उसके पैर के अवशेष रेल डब्बे के नीचे फंस गए। टक्कर इतनी तेज थी कि यात्रियों को तेज झटका लगा और अफरातफरी मच गई। जोरदार झटके और एकाएक ब्रेक लगाने से बोगी पटरी से उतर सकती थी, लेकिन लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाई। मौके पर ग्रामीण भी जुट गए। शव को निकालकर पटरी के किनारे किया गया। करीब 15 मिनट बाद ट्रेन रवाना की जा सकी।मैनपुरी कचरी रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार शाम पटरी पार कर रही गाय फर्रुखाबाद से टूंडला जा रही पैसेंजर ट्रेन से मैनपुरी कचरी के निकट गांव मौनपुरा पर टकरा गई। उसके पैर के अवशेष रेल डब्बे के नीचे फंस गए। टक्कर इतनी तेज थी कि यात्रियों को तेज झटका लगा और अफरातफरी मच गई। जोरदार झटके और एकाएक ब्रेक लगाने से बोगी पटरी से उतर सकती थी, लेकिन लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाई। मौके पर ग्रामीण भी जुट गए। शव को निकालकर पटरी के किनारे किया गया। करीब 15 मिनट बाद ट्रेन रवाना की जा सकी।