बरेली – आंवला तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद-उल-फितर लोगों ने नमाज के बाद मांगी अमन-चैन की दुआ।

आंवला – कस्बा सिरौली , कल्याणपुर, केसरपुर , हरदासपुर कस्बा राजपुर कला , खेलम, अलीगंज आदि में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की ब सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
इमाम साहब कारी अज़ीम अजहर राजपुर कला ने खिताब करते हुए कहा जकात इस्लाम के पांच रुकुन में से एक जकात अदा करने के लिए रमजान बेहतर महीना है। रमजान में जकात देने का सवाब ज्यादा है। क्योंकि रमजान तमाम महीनों का सरदार है। इस महीने मे की गई इबादत का सवाब 70 गुना तक बढ़ जाता है। जो साहिबे निसाब होकर जकात से जी चुराए वह अल्लाह की नाराजगी हासिल करता है। निसाब है उसे जकात अदा करना चाहिए। जकात अपने गरीब रिश्तेदार गरीब पड़ोसी, गरीब दोस्त, गरीब और मजदूर, मुसाफिर और बेसहारा मिस्कीन या फकीर यतीम और मदरसों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को दी जा सकती है।

ईद-उल-फितर की नमाज को राजपुर कला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की। सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई दी। हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दी एक दूसरे को ईद की दिली मुबारकबाद । इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश चंद्र गुप्ता,ग्राम प्रधान अतुल गुप्ता, जकी अहमद बीडीसी सदस्य, पूर्व प्रधान अनिल यादव, गुलाम नबी, गुलबसर, गाजी खान, डॉक्टर रमेश चंद्र वर्मा, नबी हसन , मोहम्मद जफर आदि लोग मौजूद रहे
सुरक्षा की दृष्टि से अलीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार
ने जगह-जगह पुलिस तैनात की और पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा