मैनपुरी में बिना अनुमति के जनसभा, रैली, रोड शो, निकालने पर माना जायेगा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 को निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्ण एवं सुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्व है, आयोग के नियमों, कानून का कढाई से पालन सुनिश्चित किया जाये, आयोग की अपेक्षा पर खरा उतरें, शिथिलता न बरती जाये, अपनी गरिमा, सूझ-बूझ, विवेक से कार्य करें, निर्वाचन में धन-बल के प्रयोग को रोकने के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीमें प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखें, जनपद के वर्नरेबल, क्रिटिकल बूथों पर थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें, गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों से निरतंर संवाद करें, शरारती तत्वों की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाये, सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन करायें। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं नामांकन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि स्टेटिक सर्विलांस टीमें कार्यवाही के दौरान प्रॉपर वीडियोग्राफी करायें, सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी वाहन किसी भी बैरियर पर बिना चेकिंग के न निकले, यदि अगले बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन में अवैध नकदी, सामग्री पायी जाती है तो जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान शिष्टाचार का व्यवहार किया जाये, मर्यादित भाषा का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि सीजर की कार्यवाही के दौरान प्राप्त धनराशि या अन्य अवैध वस्तुओं को ट्रेजरी, सम्बन्धित थानों में जमा कराया जाये, सीजर की कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित किया जाये। उन्होने नामांकन प्रक्रिया की ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मियों से कहा कि समन्वय स्थापित कर नामांकन की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायें, सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति 100 मीटर की परिधि के अंदर न आ सके, नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये, सभी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, पुलिस कर्मी अपने तैनाती स्थल का स्थलीय निरीक्षण आज ही कर लें। उन्होने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें, कोई भी प्रत्याशी, राजनैतिक दल के पदाधिकारी बिना अनुमति के प्रचार वाहनों का प्रयोग न करें, बिना अनुमति के जनसभा, रैली, रोड-शो करना आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन होगा, राजनैतिक दल ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे एमसीसी का उल्लघंन हो।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिला अधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, किशनी अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, राम नारायण, प्रसून कश्यप, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, ध्रुव शुक्ला, अंजलि सिंह, योगेन्द्र कुमार, नीतिन कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोटर – अर्पित यादव