फर्रूखाबाद:नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर खुर्द के मुख्य द्वार पर  प्रधान से बनाई बेहतरीन क्वालिटी की माडल डिजाइन

(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 मई 2025 ग्राम प्रधान के विकास कार्यो की गुणवत्ता तथा नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट,आंगनवाड़ी केन्द्र के मुख्य द्वार पर बनी बेहतरीन आकर्षक डिजाइन साज सज्जा देखनी है। तो बढपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भाऊपुर खुर्द मे आईये। ग्राम प्रधान प्रवेश राजपूत ने गांव मे गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर जनपद ही नही उत्तर प्रदेश तक अपनी पहचान बनाई है।  ग्राम प्रधानो के ग्राम पंचायतो मे चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यो पर पडताल करती यह खबर तथा रिपोर्ट उन ग्राम प्रधानो के लिये नजीर है। जो गांव मे विकास कार्यो की गुणवत्ता मे खेल कर गांव मे घटिया निर्माण कार्य कराकर गांव की जनता के हितो की अनदेखी करते है।  

 बढपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाऊपुर खुर्द मे युवा ग्राम प्रधान प्रवेश राजपूत एडवोकेट ने ग्राम निधि से गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराकर जनपद ही नही यूपी मे नई पहचान बनायी है। गांव मे नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट आँगन वाडी केन्द्र पर बढिया साज सज्जा, मुख्य द्वार पर बेहतरीन डिजाइन तथा गुणवत्ता अनोखे रूप मे दिखेगा। प्राथमिक विद्यालय की दीवारे बच्चो को लुभाती दिखेगी। साथ ही आंगनवाडी केन्द्र भी विकसित भारत के संकल्प के तौर पर बने भवन मे बच्चे खुद ही आंगनवाड़ी केन्द्र पर आने के लिये उत्सुक दिखेगे। ग्राम प्रधान प्रवेश राजपूत एडवोकेट की माने तो भाऊपुर खुर्द मे पूरा प्राथमिक विद्यालय आंगनवाड़ी केन्द्र नये लुक- नयी डिजाइन – आकर्षक सुन्दर कलर फुल स्थिति मे दिखाई देगा। ग्राम प्रधान प्रवेश राजपूत एडवोकेट ने बताया कि जनता जनार्दन के सहयोग से ग्राम पंचायत अब उन्नति तथा विकास कार्यो मे प्रगतिशील गांव नये भारत के संकल्प के सपने को साकार करने की ओर लगातार आगे बढ रहा है।

Leave a Comment