फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 मई 2025 भारतीय किसान यूनियन ( भानु) के राष्ट्रीय महासचिव मुनुआ सिंह चौहान एक बहुत ही सराहनीय पहल की है जिसकी शुरुआत फर्रुखाबाद, मैनपुरी से की जा रहीं है। फर्रुखाबाद मैनपुरी में निर्धन, दीन दुःखी परिवार की बेटियों की शादियों में चिन्हित करके आर्थिक सहयोग किया जाएगा। जिसकी शुरुआत वह मैनपुरी के एक गाँव से कर रहे है, जिसमें वह 5000 रुपय सहयोग करेगे एवं भारतीय किसान यूनियन फर्रुखाबाद जिले के महासचिव श्री अवधेश राठौर निवासी जैतापुर फर्रुखाबाद 11000 हज़ार रुपये सहयोग राशि दे रहे है। हमारे इस सम्मानित ग्रुप में यदि कोई सहयोग करना चाहता हो वह राष्ट्रीय महासचिव मुनुआ सिंह चौहान से संपर्क करके कर सकते है। सहयोग होता है कोई कितनी भी सहयोग कर सकता है कम या ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।
फर्रूखाबाद:भारतीय किसान यूनियन ( भानु) की एक सराहनीय पहल।
