फर्रुखाबाद: भगवान परशुराम जन्मोत्सव को मना कर ब्राह्मणो को अपना बना रही समाजवादी पार्टी 

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)28 अप्रैल 2025 भारतीय जनता पार्टी जहाँ पर हिंदुत्व का मुद्दा लेकर चल रही हैं वही पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश मे पीडीए का झंडा बुलंद कर रही हैं इस बक्त हम आपको एक तस्वीर दिखा रहे हैं यह तस्वीर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम के द्वारा सपा कार्यालय फर्रुखाबाद मे लगाई गईं हैं इस बैनर मे सबसे खास बात हैं कि पीडीए कि बात तो हो रही हैं साथ ही साथ अब ब्राह्मणो की भी बात शुरु हो गईं हैं इस बैनर मे भगवान परशुराम जी की तस्वीर लगाई गईं हैं और इस बैनर मे लिखा हुआ हैं कि परशुराम जी का आशीर्वाद लेकर देंगे न्याय का संदेश,शोषित बंचित अगड़े पीडीए की आवाज बनेगे श्री अखिलेश यह एक संदेश देने के लिए बैनर समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद मे लगया गया हैं और साथ ही साथ भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण कुलभूषण भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें व बधाई दी गईं लगा हुआ हैं यानी पीडीए के तहत जो चीजे अखिलेश जी कर रहे हैं जो बाते कहते हैं उसी के साथ कही ना कही ब्राह्मणो को भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं और यह बैनर समाजवादी पार्टी के कार्यालय फर्रुखाबाद मे सपा जिला सचिव नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम की ओर से लगया गया जो इस बात का संकेत दे रहा है कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर के माध्यम से ब्राह्मणो को जोड़ने का सीधे संकेत दिया गया हैं यह बैनर समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार ब्राह्मण नेता जिला सचिव नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम की ओर से लगया गया हैं।

Leave a Comment