पीलीभीत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन में सतेंद्र मौर्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी को पीलीभीत विधान सभा 127 में दिनांक 18/04/2025 को ग्राम पन्सोली,जगदीशपुर,आसपुर, दलेलगंज,नवाददास, सुस्यार,माधोपुर,आदि दर्जनों गांव मैं PDA आंदोलन को नहीं ऊर्जा तागत देने हेतु PDA समाज के सभी सम्मानित लोगों मिलकर पार्टी नीति विचार धारा को बताते हुए और साथ कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को रोकने के साथ संविधान सुरक्षित रहे इसके लिए PDA के लोगों को ओर ज्यादा संगठित होना होगा और साथ ही कहा कि भाजपा मै PDA लोगों या उनके नेता का कोई सम्मान हिस्सेदारी नहीं बस नाम के लिए है प्रदेश में लगातार हो रही दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यक,महिलाओं पर अत्याचार,अपमान हो रहा उसके के लिए कोई भाजपा का कोई दलित,पिछड़ा नेता नहीं बोल पा रहा है साथ ही सतेंद्र मौर्य ने कहा PDA लोगों का मान सम्मान और हिस्सेदारी सिर्फ समाजवादी पार्टी मै है जिसे हम लोकसभा चुनाव में देख चुके है साथ ही गांव की बैठकों में उपस्थित गंगा राम मौर्य हरप्रदास मौर्य मोहनलाल मौर्य, पूरनलाल मौर्य , हर स्वरूप मौर्य,प्रमोद मौर्य, छेदालाल मौर्य, लालतप्रसाद जाटव,हरीश जाटव,कमल जाटव ,पुनीत कश्यप,रामेश्वर जाटव,सोमपाल जाटव ,महेश पाल, जीवन लाल पाल , किशोरलाल जाटव , मनीष भारती जितेंद्र पाल, वीरेंद्र पाल आदि और भी दर्जनों की संख्या मे लोगों उपस्थित रहे।
पीलीभीत:समाजवादी PDA अभियान के बढ़ते हुए PDA समाज की भागीदारी और एकता देख भाजपा घबराई हुई है – सतेंद्र मौर्य
