फर्रुखाबाद:देव फार्मास्युटीकल का विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार  को जसमई तिराहा बाईपास कायमगंज रोड स्थित प्रतिक्षा हॉस्पिटल परिसर में देव फार्मास्युटीकल का अमृतपुर विधायक माननीय सुशील शाक्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रतिक्षा हॉस्पिटल एवं देव फार्मास्युटीकल के मालिक डॉ सुरेंद्र सिंह शाक्य,सेवानिवृत मा. प्यारेलाल शाक्य, चंद्र प्रकाश दीक्षित, पुष्पा देवी शाक्य, मा. मुकेश कुमार शाक्य, रामौतार शाक्य, मनोज शाक्य, मोहित शाक्य आदि लोग मौजूद रहे। डॉ दम्पति ने आगुंतकों का फूलमालाओं से स्वागत किया। डॉ सुरेंद्र सिंह शाक्य ने बताया देव फार्मास्युटीकल में थोक में देशी व अंग्रेजी दवाइयां मिलेंगी।

Leave a Comment