पीलीभीत : मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज द्वारा विधान सभा बीसलपुर में समाजवादी पार्टी PDA को मजबूत करते सतेंद्र मौर्य

बीसलपुर/ ग्राम पेनियाहिम्मत बीसलपुर विधान सभा में मौर्य,कुशवाहा,शाक्य,सैनी समाज के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी के निर्देशन में समाजवादी पार्टी PDA मजबूत करते हुए सतेंद्र मौर्य प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने सैकड़ों की बड़ी संख्या में मौर्य, कुशवाहा,शाक्य,सैनी समाज का सम्मेलन किया। जिसकी अध्यक्षता हेतराम मौर्य और संचालन राजपाल शाक्य के द्वारा किया। कार्यक्रम में रूकुम सिंह मौर्य एडवोकेट,रामपाल मौर्य,छोटेलाल मौर्य,राजवीर मौर्य,प्रशांत मौर्य समाजवादी पार्टी PDA को मजबूत और समर्थन करने हेतु सभी ने अपने विचार रखे। और साथ साथ कार्यक्रम के आयोजक सतेंद्र मौर्य ने कहा बीजेपी ने मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज को हमेशा छल से वोट लेने का काम किया हिस्सेदारी के नाम पर धोका दिया आज पूरे प्रदेश में समाज का हर तरह शोषण हो रहा की बहन बेटियों की हत्या की जा रही जिसमें कोई सुनवाई इस सरकार मै हर किसना परेशान ओर नौजवान बरोजगार है महंगाई चरम पर है इसलिए आने वाले चुनाव 2027 मै मौर्य, कुशवाहा , शाक्य,सैनी समाज PDA को मजबूत को करने के साथ बीजेपी को प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।और साथ ही कहा कि वर्तमान समयोजन को देखते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में आने से कोई नहीं रोक सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम मे कमलेश मौर्य,पुनीत मौर्य, श्यामाचरण मौर्य,प्रमोद मौर्य मौर्य,आदेश मौर्य,हीरालाल कुशवाहा ,लालतप्रसाद कुशवाहा, महेश मौर्य, रोहित मौर्य,पंकज कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, योगेंद्र मौर्य भूपराम कुशवाहा बाकी कई पूर्व प्रधान साथ ही बीसलपुर विधान कई ग्रामों से सैकड़ों की संख्या से माताएं बहने सक्रिय सम्मानित क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment