जनपद पीलीभीत में बौद्ध धर्म के पवित्र स्थल बोधगया बिहार राज्य में जो कुछ ब्राह्मण संतो द्वारा बोधगया पवित्र स्थल पर अवैध कब्जे हेतु और अपना अधिकार बताते हुए उस स्थान पर पूजा पाठ व अन्य ब्राह्मण क्रियाकलाप करने लगे और साथ ही बौद्ध भत्तों का भी अपमान भी करने लगे जिसका विरोध धरना पूरे बिहार ,उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत में हो रहा क्योंकि भारत की पहचान पूरी दुनिया में भगवान गौतम बौद्ध के नाम से जानी जाती है इसलिए आज नकटादाना चौराहे से सभी लोग एकत्र होकर मार्च करते हुए विरोध के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जिसमें पीलीभीत के कई बहुजन समाज और धार्मिक संगठन के साथ ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष नरेश कुशवाह जी पूरनपुर से,भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष, महाबोधि महाबिहार बौद्ध गया के जिला अध्यक्ष , मौर्य विकास कल्याण संस्था के जिला अध्यक्ष सतेंद्र मौर्य और बहुजन समाज के काफी संख्या में लोग अधिवक्ता के साथ भारती, सागर,पासवान ,जाटव , राना,सरोज,कश्यप,पाल, नाई प्रजापति,मौर्य कुशवाहा सैनी मुस्लिम आदि समाज पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आदि समाज के सम्मानित लोग बालकरम सागर ,काशीराम सरोज, डॉ राधेश्याम मौर्य, बनवारी लाल मौर्य,रमेश मौर्य, सुनील मौर्य,देवकी मौर्य , रामेश्वर जाटव मौजूद थे और सभी संगठनों के जिला अध्यक्ष और सम्मानित भंते द्वारा अपनी बात रखते हुए जिसमें में जो भगवान गौतम बुद्ध के पवित्र स्थल बोधगया मै जो बौद्ध धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ और जो गलत व्यवहार किया गया अतिक्रमण करने का कार्य किया उसको हटाने व ससम्मान वापस देने के साथ अपनी बात रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत को राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री जी ,मुख्यमंत्री जी बिहार के लिए सभी अलग अलग ज्ञापन सौंपा ।
पीलीभीत :- पवित्र बौद्ध स्थल बोधगया ( बिहार ) में ब्राह्मणों द्वारा अवैध तरीके से किये गए कब्जे को कब्जा मुक्त कराने हेतु विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
