लखीमपुर खीरी: गोला कंजा बाबा आश्रम में श्री हरिद्वारी वैश्य समाज ने वैश्य समाज के उत्थान के लिए प्रदेश कमेटी श्री हरिद्वारी वैश्य महासभा का गठन किया

गोला गोकर्णनाथ खीरी मोहम्मदी रोड कंजा बाबा आश्रम पर हरिद्वारी वैश्य समाज द्वारा आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वैश्य समाज के उत्थान के लिए सर्वसम्मति से प्रदेश कमेटी श्री हरिद्वारी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश का गठन किया गया
जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक शरद गुप्ता गोला , प्रदेश संरक्षक श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता अधिवक्ता लखनऊ शिवचंद्र शाह एडवोकेट गोला शिवप्रकाश गुप्ता सीतापुर डाo विरेन्द्र स्वरूप गुप्ता हरदोई
प्रदेश अध्यक्ष कपिल मोहन गुप्ता हरदोई
प्रदेश उपाध्यक्ष शिव गोपाल गुप्ता गोला अनिल कुमार गुप्ता गोला योगेन्द्र गुप्ता शाहाबाद , नागेश्वर गुप्ता पिहानी , गोरखनाथ गुप्ता जहाँनी खेड़ा , संजीव गुप्ता ” गुड्डू ” मैंगलगंज दिनेश गुप्ता मोहम्मदी मनमोहन गुप्ता लहरपुर , पवन गुप्ता महोली
महामंत्री अनूप गुप्ता ” अन्नू ” हरदोई कोषाध्यक्ष श्री चंद्रकुमार गुप्ता गोला
संगठन मंत्री प्रभात गुप्ता ” बीनू ” आलोक गुप्ता गोला बृजेश कुमार गुप्ता पिहानी , राजेश गुप्ता शाहाबाद सुशील गुप्ता महोली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी
प्रदेश संयोजक शरद गुप्ता ने हरिद्वारी वैश्य समाज को संगठित होने का आवाह्नन किया प्रदेश अध्यक्ष कपिल मोहन गुप्ता ने समाज के उत्थान के लिये सरकारी योजनाओ में लाभ की प्राथमिकता और सभी को एकजुट होने पर बल दिया
मुख्य रूप से आदित्य गुप्ता आदि ओम प्रकाश गुप्ता ,विज्ञान मुरारी गुप्ता, श्यामू गुप्ता दिलीप गुप्ता ” मोनू दिनेश गुप्ता गुरु जी श्याम मुरारी गुप्ता सुधीर गुप्ता प्रफुल्ल चंद्र गुप्ता अरुण गुप्ता सहित सैकड़ो सजातीय बन्धु उपस्थित रहे…
संवाददाता अनुज कुमार गुप्ता की यह रिपोर्ट…..

Leave a Comment