अमाँपुर। थाना क्षेत्र के गांव चौपारा निवासी विएकास बाबू को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके गांव पहुंचकर भव्य स्वागत किया तथा बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी में सहयोग करने की बात कही साथ ही साथ विकास बाबू ने बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही इस सम्मान समारोह का सरिता बौद्ध द्वारा संचालन किया गया जिसमें बसपा जिलाध्यक्ष सहित जिला यूनिट तथा तीनों विधान सभा टीमों सहित विकास बाबू को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया साथ ही साथ ग्रामीणों ने भी जबरदस्त स्वागत किया और बधाई दी इस मौके पर खालिद ,राजेंद्र गौतम ,बबलू,प्रमोद निर्मल, राजवीर प्रधान ,सुभाष,प्रमोद, आशीष,योगेश,विशाल,विनय, शिवजीत, अनिल,हरीश,सुभाष,बादशाह, शिशुपाल, प्रदीप,राजकुमार,भूरा,दिनेश, करन,राजकपूर,अमोल ,विकास कुमार,सहित आदि पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।