(द दस्तक 24 न्यूज़) अवगत कराना है कि परिवार जनो व वायरल वीडियो से जानकारी हुई कि 06 जनवरी 2025 को जनपद लखीमपुर मझगई थाना अंतर्गत हुलासीपुरवा के निवासी रामचंद्र पुत्र लालता प्रसाद अपने साथियों के साथ जंगल से लकड़ी लेने गए तभी मझगई थाने व निघासन की संयुक्त पुलिस बल द्वारा बुरी तरीके से रामचंद्र की पिटाई की जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई तो पुलिस के लोग निघासन सीएचसी ले गए जहाँ पर डॉक्टर नें मृत्यु घोषित कर दिया। जब परिवार के लोग थाना प्रभारी से बात किया तो थाना प्रभारी नें पूरे गांव पर गैंगस्टर लगाने व फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी देने लगे। जब परिवार के लोग सीओ धौरहारा से पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई की मांग तो उन्होंने ने धमकी देते हुए कहाँ कि न निघासन एसएचओ प्रभारी सस्पेंड हुवे, न मझगई एसएचओ प्रभारी सस्पेंड हुवे न तुझे कोई मुआवजा मिलेगा जितने दिन शव रखना है रख।
प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद मांग करती है कि ऐसे सीओ व थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें व पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये, पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय साथ में उनके परिवार पर लगे गैंगस्टर को हटाया जाय ज्ञापन देते समय जगदीश कुशवाहा ललितपुर प्रदेश मंत्री उप्र, प्रमोद कुमार मेहता मंडल अध्यक्ष झांसी, श्रीप्रकाश कुशवाहा जिला अध्यक्ष ललितपुर, जानकी कुशवाहा वरिष्ठ महामंत्री, नंदराम कुशवाहा जिला महामंत्री, सोनू कुशवाहा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पर्वत सिंह कुशवाहा, विजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुशवाहा, बृजेंद्र कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, मसोरा, सोनू कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।