फर्रुखाबाद: पोशाक विला आईटीआई चौराहा निकट पेट्रोल पम्प के पास शोरूम का भव्य उदघाटन हुआ।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 07 जनबरी 2025 को पोशाक विला आई टी आई चौराहा निकट पेट्रोल पम्प के पास शो रूम फर्रुखाबाद का भव्य उदघाटन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष श्री सदानन्द शुक्ला चिपगेस्ट के रूप में उपस्थित हुए तथा पोशाक विला के संरक्षक व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब हाजी इस्लाम चौधरी व प्रोप्राइटर जनाब जिया चौधरी व शान चौधरी व जनाब असलम चौधरी एवम दरदोज़ी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जनाब हाजी अतीक अहमद पप्पू भाई ने व्यापार मंडल मिश्रा गुट के अध्यक्ष श्री सदानन्द शुक्ला, नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल कनोजिया लालू व श्री राजकुमार राजू गौतम, नगर महामन्त्री श्री राकेश कुमार सक्सेना, नगर प्रभारी श्री ठाकुर सर्वेन्द्र सिंह, नगर चेयरमैन श्री सरदार जगदीप सिंह छाबड़ा, नगर संरक्षक श्री आनन्द प्रकाश मुन्ना गुप्ता, श्री बॉबी दुबे, व नगर युवा अध्यक्ष श्री अंकुर श्रीवास्तव, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती अनिता शर्मा व श्रीमती प्रतिभा सिंह, दरदोज़ी मटेरियल व्यापार मंडल के अध्यक्ष जनाब हाजी तहसीन अंसारी, जनाब आफताब अंसारी, जनाब शाहिद अंसारी, जनाब हाजी शादाब हुसैन को फूलों की बुके व गिफ्ट देकर स्वागत किया।  सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पोशाक विला के व्यापार की उन्नति व उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। पोशाक विला शो रूम फर्रुखाबाद में एकमात्र शो रूम होगा जिसमें एक छत के नीचे महिलाओं व बच्चों के बेहतरीन वस्त्र मिलेंगे एवम सभी प्रकार के लहंगा व ब्राइडल ड्रेस क्रॉप टॉप आदि उचित रेटो पर मिलने का एकमात्र शो रूम है।

Leave a Comment