फर्रुखाबाद: मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय का बैठक लार ब्लॉक के मठ डिग्री कालेज के ग्राउंड में किया गया-कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी

(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 दिसंबर 2024 मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय का बैठक देवरिया जिले के सलेमपुर विधानसभा के अंतर्गत लार ब्लाक के मठ लार डिग्री कॉलेज के मैदान में  किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री व देवरिया जिला के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है युवाओं को जागरूक करता है नशा मुक्त समाज की स्थापना करता है और नशा मुक्ति के विषय पर विस्तार से बताने का कार्य किया और साप्ताहिक बैठक करने का भी निवेदन किया और सरकार की योजनाओं को कैसे लाभ ले इस पर भी बताने कार्य किया उक्त अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के जिले के महामंत्री तेज तर्रार जिला की शेरनी आरती सिंह ने भी अपने संचालन में जोरदार संघ का नारा लगाते हुए उपस्थित सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया उक्त अवसर पर फूल कुमारी देवी को महिला प्रकोष्ठ के लार का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया मंजू देवी को दिव्यांग प्रकोष्ठ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया और निर्मला देवी को लार ब्लाक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और चंदा देवी को महामंत्री नियुक्त किया गया कुंती देवी अनीता देवी पूजा देवी रिंकी देवी नीलू देवी मीना देवी संजू देवी को मंत्री नियुक्त किया गया अंजली कुमारी सिंटू कुमारी रानी कुमारी निशा देवी को ब्लॉक का संयोजिका नियुक्त किया गया गीता देवी अकीमून  खातून मनीष चौहान को ब्लॉक का युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया मुस्तफा अंसारी धीरज चौहान को ब्लॉक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया उक्त अवसर पर  तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment