कासगंज आज दिनांक 24.11.2024 को विशेष अभियान दिवस में उपजिलाधिकारी पटियाली द्वारा मतदेल स्थल संख्या 274‚ 275‚ 276‚ 277 एस0बी0आर0 इ0का0 पटियाली कक्ष सं0 1 व 2 व 3 व 4 एवं बूथ संख्या 281 प्रा0पा0 पटियाली दि्वतीय व बूथ संख्या 282 व 283 उ0प्रा0वि0 पटियाली व बूथ संख्या 284 प्रा0पा0 पटियाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 274‚ 276‚ 277‚ 281‚ 282‚ 283 के बीएलओ बूथ र उपस्थित मिले। बूथ संख्या बूथ संख्या 274 में फार्म 6 – 3 एवं फार्म 7 – 4 एवं बूथ संख्या 276 पर फार्म 6 – 5 ‚ फार्म 7- 5 एवं बूथ संख्या 277 पर फार्म 6-2 फार्म 7- 5 फार्म 8-1 प्राप्त हुआ। बूथ संख्या 274 सौरभ कुमार का मानक के अनुसार जेण्डर रेशियों नहीं पाया गया। जिनको निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमण करके महिलाओं को अधिक से अधिक सूची में दर्ज करके जेण्डर रेशियो में सुधार करें। तथा बूथ संख्या 284 पर ई0पी0 रेशियों मानक के अनुसार कम पाया गया। जिसमें बीएलओ सुधीर कुमार शर्मा को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम सची में शामिल करके ई0पी0 रेशियो में सुधार करें। इसी क्रम में तहसीलदार पटियाली जितेन्द्र कुमार सिंह ने बूथ संख्या 250‚ 251 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनो बीएलओ उपस्थित पाये गये। बूथ संख्या 250 के बीएलओ नवीन कुमार सेंगर का ई0पी0 रेशियों कम पाया। जिसे सुधार किये जाने के लिये सम्बन्धित बीएलओ को निर्देशित किया गया।