कासगंज :मुगल कालीन मेला ककोड़ा का विधि विधानपूर्वक फीता काट कर किया उद्घाटन


मुगलकालीन से लगातार लगता आ रहा मेला ककोड़ा के शुभ अवसर पर फीता काटकर शुभारंभ कर दिया फीता काटने वाली मेधा रूपम ने और उनके साथी एसपी अर्पण रजत विद फोर्स के वहां पर मौजूद रही जिलाधिकारी ने मेला का औपचारिक निरीक्षण भी किया इसके बाद उन्होंने हवन में सामग्री आरएसपी अर्पण रजत के साथ पंडित कालीचरण द्वारा मंत्रो का जाप के साथ-साथ गंगा मैया में दूध के धार भी चढ़ाई उसके बाद एसपी अर्पण रजत ने भी दूध चढ़ाया और कई लोगों ने पर चढ़कर हिस्सा लिया एसपी अर्पण रजत ने गोताखोरों से भी पूछताछ की और उन्होंने यह भी बताया गंगा मैया में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने ना पाए वहां पर मौजूद थाना इंचार्ज थाना सिकंदरपुर वैश्य बच्चों की इंचार्ज कादरगंज को भी सचेत किया और यह भी कहा इस मेले में हर बरस से बेहतरीन सुविधा होनी चाहिए किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए इसी उपलक्ष्य में थाना एसएचओ सिकंदरपुर वैश्य ने कहा कि यदि यहां श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की कोई अराजकता पैदा करता है या गुंडागर्दी से पैस आता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा इस बार मेला में अपर मुख्य अधिकारी महावीर सिंह ने कहा यहां मेला में टेंट और साफ सफाई और किसी भी प्रकार की किसी को अधिकारी या श्रद्धालुओं को कोई अशुद्धि नहीं होगी चौकी इंचार्ज धीरज कुमार विद फोर्स के इधर-उधर नजरानी रखे तैनात रहे किस मुगल कालीन मेला ककोड़ा का कल स्नान है लोग गंगा मैया में डुबकी लगा करके अपने जीवन को सफल बनाएंगे और माता रानी उनके पापों को दो करके निर्मल काया करेगी यह लोगों की आस्था है इसी आस्था से आज तक लोग गंगा मैया में स्नान करते आए हैं
मौके पर उपस्थित रहे लोग जिलाधिकारी मेधा रूपम एसपी अर्पण रजत जिला अध्यक्ष ठेकेदार दिनेश वीडियो स्वीती गर्ग आराम सिंह शाकय जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह अपर मुख्य अधिकारी पटियाली क्षेत्राधिकारी सो थाना सिकंदरपुर बस बच्चों की इंचार्ज धीरज सिंह विद फोर्सपी. ए. सी के जवान विजय बहादुर सिंह यादव इंचार्ज अपने साथियों साथ मौजूद रहे राजस्व विभाग लेखपाल प्रशांत रजनीश कुमार बृज बिहारी सविनय विष्णु विशाल पंकज शर्मा मौजूद रहे ग्राम प्रधान अमोद कुमार पूर्व प्रधान सुरेश रूप सिंह वर्मा पंडित जी कालीचरण सरवन विनीत प्रधान रमेश पंडित डॉक्टर नेमचंद सक्सेना मोर सिह राजेंद्र सिंह आज प्रधान हरिशंकर आदि हरिओम वर्मा विधायक देवेंद्र लोधी जिला पंचायत प्रतिनिधि बॉबी कश्यप आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Comment