,(द दस्तक 24 न्यूज़) , 08 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ.वी.के.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह डाय प्रस्तुत करें कि कितने आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं ? कितने बनने अवशेष, हैं। कितने आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। स्कूल जो ग्राम सिया, ब्लॉक राजेपुर में है, शिकायत है कि बच्चों के लिए विद्यालय जाने हेतु मार्ग नही है। उक्त शिकायत का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन व दूध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बच्चों का भजन नापने की मशीन खराब होने पर जिलाधिकारी को लिखित रूप में विभाध्यक्ष को अवगत कराने के निर्देश दिए। विगत दो (02) माह में कुपोषित (08) आठ बच्चों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी चिकित्सक अपनी नियुकि के चिकित्सालय के निकट ही निवास कर रहे हैं। इसका प्रमाणपत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे। तभी वेतन आहरित होगा। निवास के पते से भी अकात कराए। जिलाधिकारी द्वारा कुपोषित बच्चों की विस्तृत जानकारी पूछने पर व संतोषजनक उत्तर न मिलने पर CDPO से नाराज हुए व भविष्य में बच्चों की विस्तृत जानकारी से मुख्य विकास को भी अवगत कराने के निर्देश दिए/CDPO कराने नवाबगंज की प्रथम भूल होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया। बैठक में विभग के संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी मैजूद रहे।