कन्नौज:विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान 2024 का मिलना हमारे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं

(द दस्तक 24 न्यूज़) तथागत भगवान बुद्ध की असीम अनुकंपा ,करुणा और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से लखनऊ के चरक हॉस्पिटल में काफी दिनों के प्रयासों तथा तमाम परीक्षणों के पश्चात गाल ब्लैडर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न होना तत्पश्चात 17 जून 2024 को साहित्य सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान विपिन खंड गोमती नगर लखनऊ से नवोदय पब्लिकेशंस ग्वालियर, मध्य प्रदेश द्वारा विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान 2024 का मिलना हमारे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है l मैं इस सम्मान को अपने सभी कवि मित्रों, साहित्यकारों, दोस्तों, परिवार के सभी सदस्यों जो सुख-दुख में हमेशा हमारे साथ रहते हैं, के साथ शेयर करना चाहता हूं l आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के अध्यक्ष हरिहर सिंह, प्रोफेसर एवं पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा, अध्यापक पाल वर्मा, कवि राम प्रकाश अग्निहोत्री, सुरेश चंद दुबे धाकड़ कवियत्री दीप माला शाक्य दीप, डॉ नरेंद्र संगम, रूपलाल रूप ,श्री कृष्ण आर्य, रमेश चंद्र चक, डॉ. जयंती प्रसाद जयंती, कवियत्री साधना यादव ,राजेश शाक्य एडवोकेट, हरि शरण शाक्य, हरवीर सिंह, यश मिश्रा ,देवेंद्र सिंह देव, महासचिव श्याम बाबू शाक्य, बाबूराम प्रजापति आर एस कुशवाहा, जेपी शाक्य, आदि कई कवियों साहित्यकारों और समाजसेवियों ने बधाई संदेश तथा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं सभी का बहुत-बहुत आभार हार्दिक धन्यवाद हृदय तल से प्रणाम एक मुक्तक आप सब लोगों के सम्मान में प्रस्तुत है

मिटा दे दर्द जो तन का, उसी को बाम कहते हैं l करे मदहोश दुनिया को, उसी को जाम कहते हैं  l  निकाले वासना के सिंधु से,  जो डूबती कश्ती,  हम दोस्तों उस शख्स को भगवान कहते हैं l  हरि गोविंद शाक्य हरि