आंवला तहसील क्षेत्र के हरदासपुर निवासी नन्हे ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया ग्राम निधि द्वारा मुख्य सीसी रोड पड़ना है जिसका कार्य रामौतार की दीवार तक होगा। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि। समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए और पूर्व पड़े खडज्जे की जगह पर सीसी डाली जाए लेकिन दबगों नें अपनी दबगई के वल नन्हे निजी जगह में भी जबरदस्ती सी सी का निर्माण करा दिया। जिसमें बताया कि दबंग नियमानुसार सीसी नहीं डालने दे रहे थे । जबकि गांव के प्रधान व सचिव तथा अन्य ग्रामीणों के सामने पूर्व में भी समझौता हो चुका है दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर सीसी पड़नी थी जिसको दबंग नहीं पड़ने दे रहे थें।और जिसमें दबंगों ने नन्हे की खाली जगह दरवाजे के सामने है जिसमें बढ़ाकर नियम से अलग अधिक चौड़ी और लंबी सीसी निर्माण करा। दिया। जिसमें दबंग अपनी दबंगई के बल पर जगह से सीसी डलवा दिया और
जबकि पूर्व में खड़जा पड़ा हुआ था। उसने नियमानुसार सीसी डलवाने की एसडीएम से गुहार लगाई गई थी लेकिन दबंगों ने अपनी हठधर्मी के चलतें उपजिलाधिकारी के आदेश तक को नहीं माना और दबंगों ने पीड़ित की निजी जगह पर अवैध कब्जा कर सीसी निर्माण करा दिया।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा