फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 22 मार्च 2024 को इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य जिलाध्यक्ष्य आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में धरना स्थल फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के सथियों ने धरना प्रदर्शन किया।
कल दिनांक २१ मार्च 24 को रात्रि के साढ़े नौ बजे पूंछताछ के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी ऐसे समय में जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एसबीआई ने इलेक्टोरल बांड भुगतान खरीद संबंधी समस्त सूचनायें चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दीं हैं। प
चूंकि इलेक्टोरल बांड भाजपा द्वारा अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला साबित होने जा रहा है। आम जनता का ध्यान इस बड़े घोटाले से बंटाने के लिये तथा आम आदमी पार्टी एवं INDIA गठबंधन के चुनाव प्रचार को बाधित करने तथा आम आदमी पार्टी एवं INDIA गठबंधन को बदनाम करने के लिये भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा घृणित और निंदनीय कार्रवाई की गई है। जबकि इन्हीं के द्वारा जिन नेताओं पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगाये तथा ईडी को भेजा। परंतु उनके भाजपा में शामिल होते ही सभी आरोप ठंडे बस्ते में डाल दिये गये। इससे यह स्पष्ट है कि यह गिरफ्तारी दुर्भावना से प्रेरित है। इसलिये हम सभी गठबंधन के लोग धरने पर बैठे हैं। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस असंवैधानिक घटना का जोरदार विरोध किया और लोकतंत्र में हिटलर सही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, तानाशाही मुरादाबाद , जब-जब मोदी डरता है ईडी को आगे करता है, इंकलाब जिंदाबाद अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद जैसे गगन तुम भी तारों के साथ धरना प्रसन्न किया सभी ने आज की वर्तमान हालात पर विस्तृत चर्चा की जिस प्रकार सब सरकार ने एड और सीबीआई के द्वारा देश में नफरत का माहौल तैयार किया व्यापारियों से धनवाही की और चीन पाकिस्तान की कंपनियों से भी चंदा लिया गोम्स मिलती याद करने वाली कंपनियों से भी ढाई सौ करोड़ का चंदा लिया। एक सोच समझ षड्यंत्र है जिससे आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती भागीदारी न कर सके इस अवसर पर कामरेड सुनील कटियार, प्यारे वारसी , एडवोकेट जितेंद्र पाल, लालाराम वर्मा, विवेक पटेल दीपक पाल, सिद्ध राम यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य ने किया।
इस अवसर पर सुनील कटियार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, अंकित शाक्य आईटी सेल प्रभारी, रमेश चंद वरिष्ठ सदस्य, प्यारे वारसी नगर अध्यक्ष, लालाराम बाजपेई महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ, सिद्धराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर, जितेंद्र दीक्षित जिला सचिव, राजेश कुमार, रामकृपाल, संतोष जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ, अर्चना महिला विंग नगर अध्यक्ष, शनि वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर, जितेंद्र सिंह जिला सचिव, दीपक पाल युवा मोर्चा, संदीप कुमार एडवोकेट, विवेक पटेल, साहब सिंह शाक्य सचिव, के पी सिंह महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अर्जुन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।